देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से एक राहत भरी खबर आई है। वैसे तो देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो चिंताजनक है। लेकिन, इस बीच एक राहत देने वाली खबर भी आई है। अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने (No. of people cured increased) लगी है, वहीं इसके उल्ट प्रतिदिन इससे मरने वालों की संख्या घट (No. of people dies daily decreased) भी रही है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 260 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। यह प्रतिदिन के हिसाब से अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक लोगों के ठीक होने का आंकड़ा 183 था। वहीं दूसरी ओर, देश में अब कोरोना के नए मामले आने की संख्या भी कम (No. of new cases lesser) हो रही है। पहले कोरोना के नए मामले हर तीन दिन में दोगुने हो रहे थे, लेकिन अब ये 5-6 दिनों में दोगुने हो रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि कोरोना की तेज रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है।