दिल्ली में कोरोना में तेजी, जांच होगी दोगुनी

दिल्ली में कुछ समय तक हालात ठीक रहने के बाद, अब एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आनी शुरू हो गई है (Increase of Corona cases in Delhi)। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,693 नए मामले सामने आए हैं तथा 17 लोगों की मौत हो गई है। लगभग डेढ़ महीने बाद फिर से मामलों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। इससे पहले 11 जुलाई को एक दिन में 1781 मामले आए थे, लेकिन उसके बाद इनमें कमी आनी शुरू हो गई थी। इससे दिल्ली की जनता ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब एक बार फिर से परेशानी बढ़ गई है। इसके लिए कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आपात बैठक बुलाई थी (Emergency Meeting)। इसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले हफ्ते से दिल्ली में चल रही कोरोना जांच को दोगुना कर दिया जाएगा।