गुजरात के 1,200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना

गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) महानगर में फंसे 1,200 श्रमिकों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी कल शाम बांदा पहुंचेगी। इस संबंध में सूरत के कलेक्टर ने बांदा प्रशासन को सूचना भेज दी है। आज अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह (Santosh Bahadur Singh) ने बताया कि गुजरात के सूरत महानगर में लॉकडाउन के कारण फंसे, बांदा समेत आस-पास के जिलों- हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर के 1,200 मजदूरों को लेकर एक ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train)’ चलाई गई है। इसके आज दोपहर 2.30 बजे सूरत से चलकर, कल शाम बांदा पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के बांदा आने की तैयारी पूर्ण की जा रही है और सभी को स्क्रीनिंग (Screening) करके शासकीय नियमों के तहत, अलग-अलग तहसीलों में बने केंद्रों में, 14 दिन के लिए क्वारंटाइन (Quarantine) किया जाएगा। मजदूरों को उनके घर तक को पहुंचाने के लिए 50 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है।