अति विशिष्ट लोगों के लिए विशेष विमान

देश के अति विशिष्ट (VVIP) लोगों के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने दो विमानों ‘बोइंग-777 300ER’ की खरीद को मंजूरी दे दी है। ये दो विमान राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे, जिसमें उनकी सारी जरूरतों और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इन विमानों के लिए ₹810.23 करोड़ आवंटित किए गए हैं। खबरों के मुताबिक, ये विमान 25 साल पुराने ‘बोइंग-747’ विमानों की जगह लेंगे, जो इस जुलाई तक भारत को मिल सकते हैं, जिनका रख-रखाव भारतीय वायुसेना करेगी। ये विमान अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।