सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 94 साल की उम्र में निधन

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Burke) का मंगलवार को निधन हो गया। वह 94 साल के थे। शफीकुर्रहमान बर्क लंबे समय से बीमार थे और उन्हें मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें संभल से अपना उम्मीदवार बनाया था।

शफीकुर्रहमान लोकसभा में सबसे उम्रदराज सांसद थे। शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और पांच बार सांसद रह चुके हैं। वह 1996 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे। वहीं 2014 की मोदी लहर में उन्होंने बीएसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़े थे और जीत हासिल की थी।