दक्षिण ने भारत को 8 विकेट से हराया

वनडे सीरीज (ODI series) के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे अफ्रीका ने 43वें ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीरीज अब 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था।

आपको बता दें कि मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-3 पर आए तिलक वर्मा (Tilak Verma) भी 10 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। ऐसे में साई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल (Sai Sudarshan and Captain KL Rahul) ने पारी को संभाला और 68 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन ने 83 गेंद पर 62 रन बनाए। केएल राहुल ने 64 गेंद पर 56 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। संजू सैमसन (sanju samson) ने 12 और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 17 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में अर्शदीप ने 17 गेंद पर 18 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया। पूरी टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई।