
आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 (ICC Men’s ODI World Cup 2023) के 26वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 46.4 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 52 रन और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने चार विकेट लिए। एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए।
डेविड मिलर ने 29, तेम्बा बावुमा ने 28 और क्विंटन डीकॉक ने 24 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर को 2-2 विकेट मिले। इस जीते के साथ दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची। पाकिस्तान की टीम लगातार चौथा मैच हारकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। पाकिस्तान की राह मुश्किल हो गई है।