
अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने जिस तरह से कोरोना महामारी (Corona epidemic) में लोगों की मदद की, इससे वो सच में एक रियल लाइफ हीरो (Real life hero) के रूप में सामने आए। लाखों जरूरतमंद और मजबूर लोगों की मदद से लेकर, छात्रों को स्कॉलरशिप दिलाने तक, सोनू सूद ने बहुत कुछ किया। अब वे बुजुर्गों के लिए एक नई पहल करने जा रहे हैं। इसके लिए नए साल में सोनू सूद एक नए मिशन की शुरुआत करेंगे। 2021 में सोनू सूद ने बुजुर्गों के घुटनों की सर्जरी कराने का फैसला किया है। इस मिशन की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें वे स्वयं नजर आ रहे हैं और साइड में बैठे लोगों की तस्वीर दिख रही है। पोस्टर पर तिरंगे में ‘रुक जाना नहीं’ लिखा है। साथ ही यह भी लिखा है कि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मिशन है, जो जल्द ही शुरू होगा। सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में अपने इस मिशन के बारे में बताया कि हमारे यहां अक्सर देखा गया है कि बुजुर्गों को तब तक चिकित्सा मुहैया नहीं होती, जब तक कि उनके जीवन में कोई खतरनाक बीमारी न हो। लोग मुझसे कहते हैं, जब आप बच्चों के दिल के ऑपरेशन करा सकते हैं, तो बुजुर्गों के घुटनों का इलाज क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि 2021 में मैं ट्रांसप्लांट सर्जरी को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहता हूं। सोनू सूद के इस मिशन की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।