सोनू सूद ने शुरू की नई रोज़गार मुहीम, गरीबों को ई-रिक्शा देने की पहल

कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के दौर में मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अब भी गरीबों की मदद करने में जुटे हुए हैं। सोनू ने कोरोना के दौर में गरीब और जरूरतमंदों (Need dim) को सहायता प्रदान की थी। अब एक बार फिर से, सोनू सूद कोरोना के दौर में नौकरी गँवा चुके लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं, जिसके तहत वह उन गरीब लोगों को ई- रिक्शा मुहैया कराएंगे। सोनू सूद इस साल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान, देशभर में प्रवासियों की मदद को लेकर सुर्खियों में आए थे। सोनू सूद ने कहा कि ‘खुद कमाओ, घर चलाओ’ नामक उनकी पहल का उद्देश्य, लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। उन्होंने कहा कि लोगों से उन्हें जो प्यार मिला है, उस प्यार ने ही उन्हें उन लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि आपूर्ति करने से ज्यादा, लोगों को रोजगार के अवसर देना महत्वपूर्ण है। मुझे भरोसा है कि यह पहल लोगों को फिर से आत्मनिर्भर बनाकर, अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करेगी। इस साल की शुरुआत में, सोनू सूद ने प्रवासी रोजगार ऐप पेश किया था, जिसने कोरोना महामारी के कारण नौकरी खोने वालों के लिए 50,000 से ज्यादा रोजगार सृजित किए हैं।