
7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली (Chamoli of Uttarakhand) जिले में आई आपदा ने एक बड़ी तबाही मचाई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए और कई मासूमों (Many innocent) को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। अभी तक इस हादसे में करीब 63 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी लापता हैं। परिवार से बिछड़े लोगों के लिए इस सदमें से बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल हो रहा है।
चमोली त्रासदी में ऐसे ही एक पीड़ित परिवार की 4 बच्चियों के पिता उनसे हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। ऐसे में उनकी मदद के लिए बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) आगे आए हैं। उन्होंने उन बच्चियों को गोद लेने का फैसला लिया है (Have decided to adopt)। जानकारी के मुताबिक, यह परिवार टिहरी जिले के दोगी पट्टी का रहने वाला है। सोनू सूद उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक, हर खर्चा उठाने को तैयार हैं।