![सोनू पंजाबन](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/07/सोनू-पंजाबन-696x497.jpg)
तिहाड़ जेल में बंद (Tihar Prison) सोनू पंजाबन ने आज खुदकुशी करने की कोशिश की (Sonu Punjaban tries to suicide)। उसने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया, जिसके बाद तबीयत खराब होने पर उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। अभी कल ही दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने जेल में बंद सोनू पंजाबन पर चल रहे एक मामले में उसे दोषी करार दिया था (Found guilty)। यह मामला 2009 का है, जब दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से सोनू पंजाबन ने एक 12 साल की बच्ची का अपहरण करके उसे जिस्मफरोशी के धंधे में डाल दिया। बाद में वह बच्ची किसी तरह नजफगढ़ थाने पहुंची जिसके बाद मामला दर्ज हुआ। सोनू पंजाबन पर और भी कई मामले दर्ज हैं, लेकिन पहली बार उसे किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।