
आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में पूछताछ कर रहा है। 12 बजे के बाद से उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है। ईडी के इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कई कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। पुलिस की ओर से 9 बजे से 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।