गायक कुमार सानू के बेटे ने कहा पिता ने कर ली थी दूसरी शादी

बॉलीवुड के मशहूर गायक ‘कुमार सानू’ (Bollywood singer Kumar Sanu) के बेटे ने एक बड़ा खुलासा किया है। कुमार सानू के बेटे ‘जान कुमार सानू’ (son John Kumar Sanu) आजकल काफी चर्चा में हैं। इसका कारण है कि वे इन दिनों बिग बॉस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। अब जान कुमार सानू ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उनके पिता कुमार सानू उनके पैदा होने से पहले ही उन्हें छोड़ कर चले गए थे। उनकी मां ने अकेले ही उन्हें पाल-पोसकर बड़ा किया है। जान ने कहा कि जब वे अपनी मां के पेट में थे, तभी उनके पिता कुमार सानू उन्हें छोड़कर चले गए थे। उन्होंने उनकी मां रीता को तलाक दे दिया था (Kumar Sanu divorced first wife)। जान के अलावा उनके दो बड़े भाई भी हैं। इसके बाद कुमार सानू ने सलोनी भट्टाचार्य से दूसरी शादी कर ली थी (Second marriage), जिससे उनकी दो बेटियां भी हैं।