शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को बिहार में कांग्रेस से टिकट

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) फिल्म अभिनेता बनने के बाद राजनीति में आ गए थे। पहले वे बीजेपी में शामिल हुए थे उसके बाद उन्होने कांग्रेस का दामन थाम लिया। अब उन्होंने अपने बेटे को अभिनय में दाल न गलने पर राजनीति में उतार दिया है। कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) के लिए पटना के बांकीपुर सीट से टिकट दे दिया है (Ticket from Bankipur of Patna)। अब बांकीपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। यहां पर कांग्रेस से लव सिन्हा, प्लुरल्स पार्टी से पुष्पम प्रिया और बीजेपी से तीन बार के विधायक नितिन नवीन मैदान में हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा पटना से लगातार दो बार बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। कायस्थ वोटों के कारण शत्रुघ्न इस सीट से जीतते रहे, लेकिन कांग्रेस में आने के बाद वे 2019 में यहां से हार गए थे। उनकी जगह बीजेपी के कायस्थ नेता रविशंकर प्रसाद यहां से जीत गए थे। अब खुद के हारने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटे लव सिन्हा को मैदान में उतारा है।