
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों (Vidhansabha elections in Bihar) के लिए लालू यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने आज वैशाली के राघोपुर सीट से नामांकन भरा (File nomination)। नामांकन के लिए घर से निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें अपने हाथ से दही-चीनी खिलाई। तेजस्वी ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि तेजप्रताप भी समस्तीपुर की हसनपुर सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं।
इस मौके पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि इस समय हम सभी को लालू प्रसाद यादव जी की कमी खल रही है। उन्होंने अपने हाथों में लालू प्रसाद की एर तस्वीर भी ली हुई थी।