सियाचिन में बर्फ के नीचे दबे जवान को निकाला गया

siachen-snowfall

आर्मी के लांस नायक हनुमना थप्पा को रेस्क्यू ऑपरेशन के छह दिन बाद 25 फीट बर्फ के नीचे से निकाल लिया गया। 5 जवानों की डेड बॉडी भी मिली है। बता दें कि 3 फरवरी को एवलांच में एक जूनियर कमीशन ऑफिसर सहित 10 सोल्जर्स का ग्रुप बर्फ के नीचे दब गया था। घटना के बाद से ही आर्मी की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पहले ये माना जा रहा था कि सभी जवान शहीद हो गए हैं। 

एवलांच में सभी सोल्जर्स मद्रास रेजीमेंट के थे। आर्मी ने शुक्रवार को लापता जवानों का नाम जारी किया था।स्पेशल इक्विपमेंट और स्निफर डॉग्स की हेल्प से बर्फ में नीचे दबे सोल्जर्स की लोकेशन सर्च की गई।अलग-अलग जगहों पर 25 से 30 फीट मोटी बर्फ की परत काटकर लांस नायक को बाहर निकाला गया।आर्मी कमांडर डीएस हुड्डा ने बताया कि पांच अन्य सोल्जर्स डेड मिले हैं। इनमें से चार की पहचान कर ली गई है।

उधर, इससे पहले श्रीनगर में डिफेन्स स्पोक्समैन लेफ्टिनेंट कर्नल एन.एन. जोशी ने बताया था कि जहां रेस्क्यू चल रहा है, उसके पास ही एक नया कैम्प बनाया गया है।ये कैम्प रेस्क्यू ऑपरेशन में हेल्प पहुंचाने के लिए है। जोशी ने कहा था कि अंतिम सोल्जर को ढूढ़ने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।लांस नायक हनुमना थप्पा की हालत सीरियस है। वे कर्नाटक के हैं।वे माइनस 40 डिग्री टेम्परेचर में पिछले 6 दिन से बर्फ के नीचे दबे थे।उन्हें आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।