कल 21 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण

कल 21 जून को साल का सबसे लंबा और चूड़ामणि योग वाला सूर्य ग्रहण लगेगा (Longest and Ring shaped Solar Eclipse)। यह सूर्य ग्रहण विक्रम संवत् 2077 शाके 1942, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, दिन रविवार, तारीख 21 जून 2020 को लगेगा। वैसे तो इस सूर्य ग्रहण का समय सुबह 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 3 बजकर 5 मिनट तक का है। लेकिन भारत में यह सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 13 मिनट और 52 सेकण्ड से शुरू होकर दोपहर 01 बजकर 29 मिनट और 52 सेकण्ड तक रहेगा। देश के अलग–अलग भागों में यह अलग–अलग समय पर दिखाई पड़ेगा (Different time at different places)। सूर्य ग्रहण में ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है, जो आज रात 20 जून को 09.25 मिनट से शुरू होगा। सूर्य ग्रहण में सूतक काल के दौरान लोगों को कोई भी धार्मिक कार्य नहीं करना चाहिए और कुछ भी खाने पीने से बचना चाहिए।