भारत में कोरोना मामलों (Corona cases) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 96,982 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,26,86,049 हो गई है। इनमें से अब तक 1,17,32,279 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही कल 446 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है। वहीं अभी 7,88,223 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.48 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.30 फीसदी रह गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 25,02,31,269 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 12,11,612 नमूनों की जांच कल ही की गई है। इस बीच देश में अब तक 8,31,10,926 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।