सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में अब-तक 6 शूटरों की पहचान

पंजाबी गायक (punjabi singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छह शूटरों (six shooters) की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि इनमें से चार शूटरों का मूसेवाला की हत्या में सीधा हाथ है। दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि हत्या के लिए विक्रम बराड़ (Vikram Brar) ने शूटरों का इंतजाम किया था और वह साजिशकर्ता भी है। पुणे में गिरफ्तार सौरव महाकाल ने शूटरों को पैसे दिलवाए थे।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर (police commissioner) एच.जी.एस धालीवाल (HGS Dhaliwal) ने बताया कि सिद्धेश से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद आठ शूटरों में से छह की पहचान की है। इनमें से दो संतोष जाधव व शिवनाथ सूर्यवंशी को महाकाल ने विक्रम बराड़ से मिलवाया था। वारदात के बाद दोनों को साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे, जबकि बराड़ से मिलवाने के लिए 50 हजार रुपये महाकाल को दिए गए थे। धालीवाल ने दोहराया कि लॉरेंस ही मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली पुलिस के पास रिमांड पर है। उसका शुक्रवार को चार दिन का और पुलिस रिमांड लिया गया है।