अलीगढ़ शराबकांड में अब-तक 42 लोगों की मौत

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में जहरीली शराब कांड (spurious liquor scandal) में अब तक 42 लोगों की मौत चुकी है, जबकि जिला प्रशासन ने 25 लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं भाजपा सांसद ने 35 लोगों की मौत होने की बात कही है। उधर, इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की रात अलीगढ़ पहुंचकर मामले की गोपनीय जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद जनपद की सभी देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को जांच होने तक बंद करा दिया है।

शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 32 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि 10 शव पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए हैं, 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिला प्रशासन ने 25 लोगों के मरने की पुष्टि की है। पुलिस मानले की जाँच कर रही है।