
पंजाब (Punjab) में हाल ही में आई बाढ़ में 41 लोगों की मौत हो गई है और 1,616 लोग 173 राहत शिविर में रह रहे हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, पटियाला, मोगा, लुधियाना, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, एसबीएस नगर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मानसा, बठिंडा और पठानकोट समेत 19 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।
अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सरकार और बचाव एजेंसियों ने 27,286 लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ में 41 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और हरियाणा के कई जिले हाल ही में भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। जिससे दैनिक जीवन बाधित हुआ है और बड़े पैमाने पर आवासीय और कृषि भूमि जलमग्र हो गई है। पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी 595 इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।