बिहार (Bihar) के छपरा जिले में जहरीली शराब से मौत (Chhapra Poisonous Liqour Death) का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जहरीली शराब पीने से अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी 15 से ज्यादा लोग शहर के अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। देर रात 10 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद जिला प्रशासन ने मामले पर चुप्पी साध ली है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में शराब बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ (Bihar Minister Samir Mahaseth) ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खेलो-कूदो इम्यूनिटी बढ़ाओ तो आप सब बर्दाश्त कर लोगे। बिहार में शराब बंद है, इसलिए जो शराब आ रही वो जहरीली है, इसे न पीएँ। उन्होंने आगे कहा कि एक नंबर की शराब बिहार में नहीं आ रही है। यहां शराब नहीं जहर आ रहा है, कृपया लोग न पिएं। अगर लोग जहर पीकर मर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं।