
गुजरात (Gujarat) के बोटाद जिले (Botad District) में जहरीली शराब पीने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी तक 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने संदिग्ध शराब तस्करों (suspected liquor smugglers) को हिरासत में ले लिया है। मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उन आपोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि शराब फैक्ट्री में मेथनॉल की आपूर्ति की जा रही थी। ये केमिकल अहमदाबाद से सीधे सप्लाई किया जाता था। वहीं घटना को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री वीनू मोरदिया ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।