
देश में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों उतार चढाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक एक दिन में देश में कोरोना के 16,159 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,35,47,809 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 4,29,07,327 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 1,15,212 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 28 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,270 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 98.53 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.26 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.21 फीसदी रह गई है। देश में अब तक 1,98,20,86,763 लोगों का टीकाकरण (vaccination) किया जा चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना (Wash Hands) जरुरी है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।