असम में बाढ़ से अब-तक 180 लोगों की मौत

असम (Assam) में बाढ़ और बारिश (flood and rain) को प्रकोप जारी है। इससे प्रभावित लोगों की संख्या पिछले दिन के 18.35 लाख से घटकर लगभग 14 लाख हो गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, दिन के दौरान कछार जिले (Cachar District) में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी। इसके अलावा, उसी जिले में एक और व्यक्ति लापता है।

इस साल बारिश और बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 180 हो गई। एएसडीएमए ने कहा कि बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, दरांग, डिब्रूगढ़, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, उदलगुरी, करीमगंज, लखीमपुर, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर, तामुलपुर सहित 21 जिलों में बाढ़ से अब भी 13,71,600 लोग प्रभावित हैं। कछार जिला लगभग 6.69 लाख लोगों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। इसके बाद नगांव (3.63 लाख लोग) और मोरीगांव (1.79 लाख लोग) हैं।