
बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिले (West Champaran) के लौरिया और रामनगर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से अब तक 16 हो चुकी है।कल ही 6 और मरने वालों की पहचान की गई है। पुलिस ने कई जगह छापामारी की है और 5 आरोपियों को अपनी हिरासत में भी ले लिया है। मामले में पीड़ित मुमताज मियां के भाई भोला मियां के बयान पर दो नामजद समेत अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इलाके के एक शराब व्यापारी को भी हिरासत में लिया है। बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा है कि अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त से शख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं।