
हरियाणा (Haryana) में जहरीली शराब (poisonous liquor) से मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है। उत्तर प्रदेश के रहने वालो शिवम और दीपक की अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। दोनों युवक यहाँ फैक्ट्री में काम करते थे। यमुनानगर में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध फैक्ट्री में करीब 200 पेटी शराब तैयार की गई थी। अब पुलिस यह जाँच करने में जुटी है कि यह शराब कहाँ सप्लाई होती थी।
अंबाला पुलिस ने बिंजलपुर गांव के गन्ने के खेतों में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड कर आरोपी उत्तम और पुनीत को गिरफ्तार किया था। पुलिस इसके मास्टरमाइंड अंकित और कपिल पंडित की तलाश में छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी उत्तम और पुनीत के खिलाफ मुलाना थाने में पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं।