देश में अब तक 10.40 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका

देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है, जिस वजह से सक्रिय मामलों में कमी का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,545 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 6 लाख 25 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 11 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 15-16 हजार के करीब बनी हुई है। बीते 24 घंटों में 163 लोगों की मौत के बाद, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई है। वहीं अब तक कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1 करोड़ 2 लाख 83 हजार 708 हो गयी और सक्रिय मामले की संख्या 1 लाख 88 हजार 688 रह गई है। देश में ठीक होने की दर बढ़कर 96.78 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.78 रह गयी है, जबकि मृत्यु दर अभी भी 1.44 प्रतिशत पर स्थिर है।

भारत में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। महज छह दिन में 10.40 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। गुरुवार को सबसे ज्यादा 2.33 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।