स्नूकर खेल आज के दिन से ही शुरू हुआ था

स्नूकर (Snooker) खेल की शुरुआत आज ही के दिन यानी 17 अप्रैल,1875 को मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में ब्रिटिश कर्नल सर नेविल चेम्बरलिन (Sir Neville Chamberlain) ने की थी। स्नूकर का पहला आधिकारिक मुकाबला इंग्लिश अमेच्योर चेम्पियनशिप (English Amateur Championship) 1916 में खेला गया था। ब्रिटिश कर्नल सर नेविल चेम्बरलिन ब्रिटिश छावनी में बतौर सैन्य अधिकारी तैनात थे।