भारत ने कबड्डी में पाकिस्तान को हराया

ind-pak-kabbadi

भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय पुरुष टीम ने सुबह बांग्लादेश को 30.17 से हराने के बाद पाकिस्तान को 9.8 से मात दी। महिला वर्ग में भारत ने पाकिस्तान को 56.23 से हराने से पहले बांग्लादेश को 43.11 से हराया था। भारत दोनों वर्गों में पिछला चैम्पियन है।