
दिल्ली में हिंसा अब लगभग पूरी तरह से थमती नजर आ रही है। पिछले दो दिनों में हिंसा की कोई बडी घटना सामने नहीं हुई। इस बीच राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) पर आज दोपहर 12:30 बजे 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी मेट्रो (DCP Metro) के अनुसार ये लोग खुल्लम-खुल्ला आपत्तिजनक नारा (Objectionable Slogan) ‘देश के गद्दारों को…’ लगा रहे थे। सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने सभी को हिरासत में ले लिया। उन्हें राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और पूछताछ की जा रही है।