
देश में जगह-जगह भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इस बीच कल रात उत्तराखंड़ में धार्मिक नगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी (Har ki Paudi at Haridwar) पर आकाशीय बिजली (Fall of Sky Light) गिर गई। यह हादसा हर की पौड़ी में ब्रह्मकुंड के पास हुआ, जिससे वहां पर बनी एक बड़ी दीवार ढह गई (Wall collapse)। यह दीवार लगभग 80 फीट ऊंची थी। इससे पूरे इलाके में मलबा फैलने से रास्ता बंद हो गया है। यह घटना रात के समय हुई, जिसके कारण वहां पर कोई नहीं था। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस घटना के बाद अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत नरेंद्र गिरी वहां पहुंचकर जानकारी ली। अब मलबे को हटाकर पूरे इलाके को फिर से ठीक किया जा रहा है।