
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी (North-Eastern Delhi) इलाकों में अब तक हुई हिंसा में कुल 41 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है और लगभग 200 लोग घायल (Injured) हो गए हैं। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के अनुसार करीब 48 एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी हैं। बुधवार को दिल्ली पुलिस के ‘देखते ही गोली मारने’ के आदेश के बाद यह हिंसा अब रुक गई है। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है। हालाँकि लोगों के दिलों में अभी भी दहशत का माहौल है। सड़कों पर हिंसा के बाद का नजारा देखकर सभी हैरान हैं। पुलिस तथा दूसरे सुरक्षाबल लोगों के बीच जाकर शांति की अपील कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने एक विशेष जाँच दल (SIT) का गठन भी किया है।