
किसी समय अनिल अंबानी (Anil Ambani) की गिनती देश के बड़े अमीरों में होती थी। आज वे कर्ज में डूब गए हैं (Sinked in loan) और उनकी हालत खस्ता हो गई है (worst Position)। यह खुलासा खुद अनिल अंबानी ने किया है। तीन चीनी बैंकों से लोन लेने के मामले में कल शुक्रवार को उन्होंने ब्रिटेन की एक अदालत में अपनी संपत्ति का खुलासा किया। अनिल अंबानी ने बताया कि उनके पास अब कोई बड़ी संपत्ति नहीं बची है। उनका खुद का खर्च उनकी पत्नी और परिवार के लोग वहन करते हैं। अब उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं बचा है। वे एक साधारण इंसान की तरह जीवन जी रहे हैं। उनके पास सिर्फ एक कार है।
दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कॉम ने फरवरी 2012 में तीन चीनी बैंकों- इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक ऑफ चाइना से $700 मिलियन से अधिक का ऋण लिया था। इसके लिए अनिल अंबानी ने पर्सनल गारंटी दी थी। कंपनी के दिवालिया हो जाने के कारण अनिल अंबानी यह ऋण नहीं चुका पाए। इसके लिए इन बैंकों ने ब्याज के साथ रकम वसूलने के लिए मुकदमा दायर किया है।