
जान्हवी कपूर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सिंगल है। हालांकि इसलिए उन्हें कभी-कभी काफी अकेला महसूस होता है। खुद के सिंगल होने का खुलासा जान्हवी कपूर कॉफी विद करण 7 में भी कर चुकी हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने अपने सिंगल होने को लेकर बड़ी बात बोली है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि सिंगल रहकर वह कैसा महसूस करती हैं। और उन्हें क्या चीजें सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। जान्हवी कपूर हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह के चैट शो में पहुंचीं थी।
शो में पहुंचकर उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा, ‘मैं सिंगल रहकर खुश हूं। मैं कई बार अकेली होती हूं। हालांकि, जो लोग जान्हवी कपूर को डेट करना चाहते हैं, उनके लिए उन्होंने साफ किया है, ‘मैं केवल उन चीजों को आकर्षित करती हूं जिन्हें ठीक करने की जरूरत होती है’
पिछले रिश्ते की ओर इशारा करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा, ‘अफेयर करना इतना आसान हो गया है कि जब चाहें इसे हासिल कर सकते हैं। जान्हवी ने फ्यूचर में बनने वाले बॉयफ्रेंज के लिए एक खास मैसेज भी दिया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ‘मेरे लिए अच्छा बनो, मुझे हंसाओ, मुझे लगता है कि मैं तुम्हारे लिए अच्छी रहूंगी, तो मैं तुम्हारे लिए रहूंगी। आपको बता दें कि हाल ही में जान्हवी कपूर वेब फिल्म गुड लक जैरी में नजर आई हैं। इस फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया है।