गायिका नीति मोहन जल्द ही बनने वाली हैं माँ

बॉलीवुड की गायिका नीति मोहन (Niti Mohan) जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 41 वर्षीय नीति मोहन तस्वीरों में अपने पति निहार पांड्या (Nihar Pandya) के साथ हैं। उनका यह पहला बच्चा है। समंदर किनारे दोनों पोज़ दे रहे हैं। इस दौरान नीति ने पीले रंग की ढीली ड्रेस पहनी हुई है। वहीं निहार ने हल्के गुलाबी रंग की कमीज के साथ जींस पहनी है। एक तस्वीर में निहार, नीति के बेबी बंप को चूम रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी तीन उंगलियां दिखाते हुए पोज कर रहे हैं। नीति मोहन ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- ‘1+1= 3, होने वाले मम्मी, पापा। इससे अच्छा क्या दिन हो सकता था जब हमारी शादी की दूसरी सालगिरह हो।’