क्वार्टरफाइनल में हारीं सिंधु

कल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (Indian Badminton Player P.V.Sindhu) को ‘ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप’ (All England Championship) के महिला एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले (Quarterfinal Match) में हार का सामना करना पड़ा। जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara of Japan) ने सिंधु को 12-21, 21-15, 21-13 से हरा दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 68 मिनट तक चला। इस मुकाबले से पहले सिंधु का ओकुहारा पर जीत का रिकॉर्ड 9-7 का था। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में ओकुहारा को मात दी थी। ओकुहारा ने इस जीत के साथ ही अपनी उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है।