मध्य प्रदेश के सागर जिले में पकड़ी गई 3 करोड़ रुपए की चांदी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) में अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट (interstate check post) पर पुलिस ने एक कार से चार क्विंटल से अधिक चांदी जब्त की है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट मालथौन नाका पर सघन चैकिंग के दौरान कार 4 क्विंटल 67 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। चांदी की कीमत करीब 3.22 करोड़ रुपए है। चांदी आगरा से तेलंगना-आंध्रप्रदेश ले जाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान कार में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा संघन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच बुधवार की देर रात कार संख्या यूपी 80 एफवाय 2042 कार को रोका गया। कार में सवार उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी उमेश गोयल और अमित अग्रवाल के पास से चांदी के पायल, ब्रेसलेट, चेन के आभूषण मिले। कांटे से तौलने पर चांदी के आभूषण (पायल, ब्रासलेट, चेन) का कुल वजन 467.666 किलोग्राम निकला। जिसका वर्तमान बाजार कीमत करीब 3 करोड़ 22 लाख 22 हजार 187 रुपए है। पुलिस द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है।