सिद्धू मूसे वाला के पिता को मिली धमकी

सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद अब तक उनकी हत्या पर जाँच चल रही है। ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मूसेवाला के पिता को भी धमकी (threat) मिली है। कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसे वाला के पिता को पाकिस्तान (Pakistan) से किए गए एक पोस्ट में धमकी देते हुए कहा है कि ‘अगला नंबर बापू का’।

आपको बता दें कि सिद्धू मूसे वाला को ये धमकी इंस्टाग्राम (instagram) पर मिली है। इंस्ट्राग्राम पर लिखा गया है…अगला नंबर बापू का’। मूसेवाला के पिता ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दे दी है और आगे की जाँच की जा रही है।