सिद्ध‍िविनायक पहुंची कंगना का बेबाक बयान, ”मुंबई में रहने के लिए सिर्फ गणपति की मंजूरी जरूरी”

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हाल में मुंबई पहुंची हैं (Reached Mumbai)। मुंबई पहुंचने के एक दिन बाद ही कंगना भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मंगलवार को मुंबा देवी और सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचींI कंगना ने मंदिर से न‍िकलते समय कहा, “मुंबई में रहने के ल‍िए मुझे स‍िर्फ गणपति बप्‍पा की मंजूरी की जरूरत है, मुझे और क‍िसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है।”  जब एक पत्रकार ने पूछा क‍ि आपको जो मंजूरी दे रहे थे, उन्‍हें तो ईडी का नोटिस मिल गया है। कंगना ने इस पर कुछ नहीं कहा और मुस्‍कुराते हुए आगे बढ़ गईं।

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी को ईडी का नोटिस मिला है। सिद्धि विनायक और मुंबा देवी में कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली, भाई अक्षत और उनकी पत्नी रितु भी मौजूद थीं। कंगना ने इस बारे में ट्वीट भी किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अपने प्यारे शहर मुंबई में खड़े होने के लिए मुझे जितने विरोध का सामना करना पड़ा उससे मैं चौंक गई। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी गई और आशीर्वाद लिया। मैं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।”