राजस्थान के जैसलमेर में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani and Siddharth Malhotra) की शादी काफी समय से सुर्खियों में है। अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। शादी के इस सीजन में सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की डेट, वेन्यू और मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। कियारा-सिद्धार्थ के शादी के फंक्शन 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेंगी।

शादी की तैयारियाँ जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है। शादी में करीब 100-125 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद हैं। इस लिस्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी हैं। सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लिए राजस्थान (Rajasthan) में जैसलमेर के पॉपुलर पैलेस सूर्यगढ़ (Popular Palace Suryagarh) को चुना है। मेहमानों के ठहरने के लिए पैलेस के 84 कमरे बुक किए गए हैं। सिद्धार्थ-कियारा की शादी में करण जौहर से लेकर अंबानी जैसे मेहमान भी शामिल होंगे। इसके साथ ही गेस्ट के लिए 70 से अधिक गाड़ियाँ भी बुक की गई हैं।