![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/05/4-8-696x497.jpg)
कर्नाटक (Karnataka) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम का ऐलान हो गया है। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) 20 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को न्योता भेजा है। कांग्रेस के इस प्रयास को विपक्षी एकता की कवायद और विपक्ष को एक साथ दिखाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
सूत्रों की माने तो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Chief Minister Nitish Kumar, Deputy CM Tejashwi Yadav), शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी निमंत्रण भेजा गया है। इन नेताओं के अलावा विपक्षी दलों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी बुलाया गया है।