शुभमन गिल ने मैच के बाद खोलें अपने राज

भारतीय टीम (Indian team) के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Opener Batsman Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। शुभमन गिल 208 रन की पारी खेली। उन्होंने दोहरा शतक लगाते ही टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनकी वजह से ही टीम इंडिया को आखिरकार 12 रनों से जीत मिली। मैच जीतने के बाद उन्होंने एक स्टार भारतीय खिलाड़ी को अपना अच्छा दोस्त बताया है। गिल ने कहा, ‘ईशान किशन (Ishaan Kishan) मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्राप्त करते हुए शुभमन गिल कहा, ‘मैं मैदान पर उतरना चाहता हूँ और जो चाहता हूँ वह करता हूँ। वह करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था।’ गिल की 149 गेंदों में 19 चौकों और नौ छक्कों की पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 349 रन बनाए।