शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के नए कप्तान

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शुभमन गिल (Shubhman Gill) को बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसके तहत गिल अब इस टीम के नए कप्तान होंगे। मतलब, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के जाने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में जो भूमिका खाली हुई थी, उसमें शुभमन गिल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में नज़र आएंगे। हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में जाने की अफवाहों के बाद से ही गिल को कप्तान बनाए जाने की अटकलें शुरू हो गई थीं। हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने की खबर आधिकारिक हुई और इधर इस खबर पर भी मुहर लग गई कि शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के नए कप्तान होंगे।

गुजरात टाइटंस आईपीएल की सबसे नई टीमों में से एक है। आईपीएल 2024 इस टीम का तीसरा सीजन होगा। वहीं, शुभमन गिल इस टीम के दूसरे कप्तान होंगे। इससे पहले हार्दिक पंड्या की कमान में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले दो सीजन या यूँ कहें कि आईपीएल के अब तक खेले गए सभी सीजन में यह टीम फाइनल तक पहुँची है।