शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है जमकर ट्रोल

आज बांग्लादेश और भारत (Bangladesh and India) के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चटगांव (Chattogram) के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल (KL Rahul and Shubman Gill) पारी का आगाज़ करने के लिए आए थे। दोनों ने अच्छी शुरुआत की और सेट हो गए थे। दोनों ही खिलाड़ी यहां से बड़ी पारी खेल सकते थे। लेकिन युवा बल्लेबाज गिल अपना विकेट गंवा बैठे और वापसी पवेलियन लौट गए। जिसके बाद अब शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में सिर्फ 20 रन के स्कोर पर आउट हुए। जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके देखने को मिले।