शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती

टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) अभ‍ियान को गहरा झटका लगा है। डेंगू के मद्देनज़र अब शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में उनका 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेलना संद‍िग्ध है। शुभमन गिल (Shubhman Gill) 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टीम इंडिया के ओपन‍िंग मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं उनका 11 अक्टूबर को अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ खेलना भी संद‍िग्ध है। डेंगू होने के बाद स्टार बल्लेबाज केा ऐहतियातन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में उनका पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेलना तय नहीं माना जा रहा है। गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी उनकी निगरानी कर रही है।