नहीं मिली श्रीकांत त्यागी को बेल

दिल्ली (Delhi) के सटे नोएडा (Noida) के ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ बदसलूकी (misbehavior) करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं कोर्ट में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीन नए और छह पुराने केस की कोर्ट को जानकारी दी है। इस दौरान पुलिस ने मामले की डायरी कोर्ट में पेश की। श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। जिसके चलते कोर्ट ने बेल नहीं दी।