श्री पंचखण्ड पीठाधीश्वर (Sri Panchkhand Peethadheeshwar) आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज (Acharya Swami Dharmendra Maharaj) का सोमवार को जयपुर (Jaipur) के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 80 वर्षीय थी। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य बीती 28 अगस्त से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां उनका निधन हो गया। आचार्य का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनके निधन समाज और राष्ट्रसेवा में समर्पित श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ओम शांति!
इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘श्रीपंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी के निधन से दुखी हूँ। सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।