टीवी सीरियल महाभारत (TV Serial Mahabharat) में श्रीकृष्ण (Sri Krishna) का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) इन दिनों मुसीबत में हैं। उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ भोपाल पुलिस (Bhopal Police) में शिकायत दर्ज कराई है और मदद माँगी है। नीतीश भारद्वाज ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी पूर्व पत्नी स्मिता भारद्वाज (Ex-wife Smita Bhardwaj) उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही हैं। नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर को ईमेल भेजकर उनसे मदद मांगी है।
नीतीश भारद्वाज का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी स्मिता भारद्वाज उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्मिता उन्हें उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देतीं। उनकी शिकायत पर पुलिस के कमिश्नर ने एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।