
भारत की युवा निशानेबाज (shooter) कोनिका लायक (konica Layak) ने आत्महत्या (suicidal) कर ली है। उनकी आत्महत्या ने खेल जगत को सदमे में डाल दिया है। झारखंड के धनबाद की रहने वाली 26 वर्षीय कोनिका इसी साल उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने झारखंड सरकार और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (actor sonu sood) से एक राइफल (rifle) देने के लिए गुहार लगाई। इसके बाद सोनू सूद ने उनकी मदद करने का वादा किया और खुद कोनिका ने 26 जून को राइफल के साथ तस्वीर साझा कर चर्चित अभिनेता को धन्यवाद दिया।
कोनिका के आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि वह पूर्व ओलंपियन और अर्जुन अवार्ड विजेता जयदीप कर्माकार के साथ कोलकाता में प्रशिक्षण ले रही थीं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की।